New Year 2023 : क्रिसमस और न्यू ईयर बेहद करीब है इससे पहले ही कि लोग घूमने के लिए जाने की प्लानिंग बना चुके हैं दरअसल इस साल क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न काफी ज्यादा देखने को मिलेगा इस को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई है वही मध्य प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर भी लोगों ने पहले से ही होटलों की बुकिंग करवा ली है। इस बार मध्यप्रदेश पर्यटकों कि पहली पसंद बना हुआ है। सबसे ज्यादा लोग इस बार लोग मध्यप्रदेश घुमने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में पचमढ़ी, मढ़ई, पेंच, पन्ना और मांडू में सबसे ज्यादा लोग इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर पर आने वाले हैं।
दरअसल, 24 दिसंबर 2022 से एक जनवरी 2023 तक एक भी कमरा खाली नहीं है। इस मौसम में पर्यटकों को प्रकृति और हेरिटेज पसंद आ रहा है। बड़ी बात ये है कि इस बार होटलों के किराए भी दुगुने हो चुके हैं। दरअसल, कोरोना महामारी के बाद ये पहला साल होगा जब लोग ख़ुशी से बाहर घुमने के लिए और एन्जॉय करने के लिए जाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, पचमढ़ी के साथ राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों, तीर्थ स्थलों और अन्य पर्यटन स्थलों में इस बार देशभर के लोगों ने अग्रिम बुकिंग करवाई है।
इसको लेकर पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक एस. विश्वनाथन ने जानकारी देते हुए बताया है कि 80 से 100 फीसदी कमरे और काटेज पहले ही बुक हो चुके है। बचे हुए कमरे भी जल्द बुक हो जाएंगे। लेकिन अब नए लोगों को क्रिसमस से लेकर नये साल तक एक भी कमरा उपलब्ध नहीं हो पाएंगे और मिलेंगे भी तो उनका किराया हजारों रुपए होगा। इसके अलावा पेंच नेशनल पार्क के सभी 10 कमरों को बुक करवा लिए जा चुके हैं। उज्जैन में निगम की तीन इकाइयों में 107 कमरों में से लगभग 85 फीसदी बुक हो चुके हैं। यहां दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात के मेहमान सबसे ज्यादा आने वाले हैं। साथ ही विदेशी पर्यटक भी यहां काफी ज्यादा आते हैं।