MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

MP Board 2025: छात्रों के लिए जरूरी खबर, 21 मई तक कर सकते है द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन, जून में एग्जाम, जानें डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
Published:
जो छात्र मुख्य परीक्षा के किसी भी विषय में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित रहे, वे दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जो छात्र दूसरी परीक्षा में अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
MP Board 2025: छात्रों के लिए जरूरी खबर, 21 मई तक कर सकते है द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन, जून में एग्जाम, जानें डिटेल्स

MP Board 10th 12th 2025 : मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों के असफल छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मंडल ने असफल या अनुपस्थित रहे छात्रों को एक और मौका देने के लिए द्वितीय परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया है।दूसरी परीक्षा जून जुलाई 2025 के बीच होगी।

इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गई है और लास्ट डेट 21 मई है।जो छात्र पहले प्रयास में फेल हो गए या अनुपस्थित रहे थे, वे दूसरी परीक्षा में शामिल होने के लिए mponline.gov.in पर जाकर पंजीकृत विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।हर विषय के लिए ₹500 का समान शुल्क निर्धारित किया गया है।

कब होगी परीक्षा?

कक्षा 10वीं के लिए 17 जून से 26 जून तक और कक्षा 12वीं के लिए 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी।प्रत्येक दिन परीक्षा अवधि तीन घंटे 9:00 से 12:00  निर्धारित की गई है। पहले परीक्षा के केंद्र एवं समय-सारणी के अनुरूप ही परीक्षा केंद्र चयनित होंगे।पहली परीक्षा से प्रैक्टिकल या आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंक दूसरी परीक्षा में भी मान्य होंगे।

पास होने के लिए 33 मार्क्स जरूरी?

बता दे कि एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पास होने के लिए हर विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।इसके अलावा पहले प्रयास में उत्तीर्ण विद्यार्थी किसी एक विषय में अंक सुधारने के लिए दूसरी परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

6 मई को जारी किए गए थे बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे

MPBSE ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की थी।इस वर्ष दोनों परीक्षाओं में करीबन 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। सीएम मोहन यादव ने 6 मई को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए थे। इसमें 10वीं में कुल 76.22 प्रतिशत और 12वीं में कुल 74.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।