MadhyaPradesh- NIA Raids Across the Country : मंगलवार सुबह देशभर में NIA (National Investigation Agency) की रेड हुई है। बताया ज रहा है कि देश के कई राज्यों में 70 से भी ज़्यादा जगहों पर NIA ने रेड मारते हुए कार्रवाई की है, एक साथ पूरे देश में की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है, वही मध्यप्रदेश में भी कई जगहों पर NIA की टीम पहुंची है, सूत्रों की माने तो एनआईए द्वारा गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामलों पर यह रेड की गई। खुफिया जानकारी के बाद मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा सहित और भी कई जिलों में में बड़ी कार्रवाई की गई है।
मध्य प्रदेश से देश भर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए छापेमारी
प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है कि NIA ने देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीकर गैंग पर शिकंजा कसा है, एनआईए ने मध्य प्रदेश से देश भर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए यह छापेमारी की है, यहाँ प्रदेश के खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना इलाकों में सर्चिंग जारी है, बताया जा रहा है कि पंजाब,यूपी सहित कई अन्य राज्यों की काउंटर इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद मध्यप्रदेश में यह कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। NIA को मिली जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग और गैंगवार से जुड़े हुए मामलों में मध्यप्रदेश के सिकलीकर गैंग का हाथ भी सामने आया है, वही जांच में यह साबित हुआ है कि गायक सिद्धू मूसेवाले की हत्या में भी मध्यप्रदेश से हुई हथियारों की सप्लाई थी, इससे पहले करीबन 3 महीने पहले खरगोन से पंजाब पुलिस ने 80 से अधिक हथियारों को जप्त किया था, वही हथियारों को बेचने के लिए सोशल मीडिया का किया इस्तेमाल, खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद ही प्रदेश के अलग अलग जिलों में NIA की कार्रवाई जारी है। सोशल मीडिया पर हथियारों की टेस्टिंग और निशानेबाजी की वीडियो भी पुलिस और NIA को हाथ लग है, सूत्रों के अनुसार अवैध हथियारों की बिटकॉइन के माध्यम से भी फंडिंग की जानकारी सामने आई है।