करोड़ों की बेशकीमती जमीन को प्रशासन ने भूमाफियाओं से कराया मुक्त

निवाडी,आशीष दुबे। जिले में माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ से अधिक की सरकारी भूमि दस्तावेजों में शामिल की गई है, करीब 240 एकड़ जमीन पर भू-माफिया का अवैध कब्जा था भूमाफियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इन भूमि पर कब्जा कर लिए गया था, इनमें ज्यादातर बेशकीमती जमीन पर्यटन नगरी ओरछा की है, जिसकी निवाड़ी (niwari) कलेक्टर ने जांच कर सभी को सरकारी घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़े…अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ़्तार, गोल्डन सिम देने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”