Niwari: एक माह पूर्व हुए चौकीदार के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या की यह वजह आई सामने

निवाड़ी, मयंक दुबे। बीते दिनों निवाड़ी (Niwari) के अभ्यारण्य क्षेत्र के जंगल मे सिंहपुरा गांव के पास वन विभाग के चौकीदार (watchman) की हत्या (murder) कर दी गई थी। अब इस मामले का जिले के एसपी आलोक कुमार सिंह ने खुलासा कर दिया है । चौकीदार की हत्या दो सगे भाइयों ने जंगल मे जानवरो की हड्डी बीनने के विवाद पर की थी। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें…Rajgarh: वैक्सीन के लिए आधे किलोमीटर तक लंबी कतार, लोग ज्यादा, डोज पड़े कम, बुलानी पड़ी पुलिस

हत्याकांड का खुलासा करते हुये जिले के एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सिंहपुरा के जंगलों में 18 जूूून को चौकीदार वृंदावन यादव की हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग एंगल पर इस पूरेेे हत्याकांड की जांच की। मामला पूरी तरह ब्लाइंड था। ऐसे में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पाया कि मृतक का मोबाइल घटना स्थल पर नही मिला है। पुलिस को इस बात का इंतजार था कि हो न हो यह मोबाइल ही उन्हें इस अंधे कत्ल के खुलासे की ओर ले जाएगा। जब सभी तरफ से निराशा हाथ लग रही थी तभी आरोपियों के द्वारा एकाएक इस मोबाइल में दूसरी सिम डाली और एक ऐसी कड़ी पुलिस के सामने आई जो इस मामले के खुलासे में अहम हो सकती थी। पुलिस को यह सिम खेलार निवासी अजीम मोहम्मद के नाम मिली। पुलिस ने जब इनके काम का पता लगाया तो यह जानवरो की हड्डी के बेचने का काम करने वाले बताए गए। जिनका ओरछा और आसपास के जंगलों में इनकी मूमेंट पूर्व में रहना पाया गया और पुलिस टीम ने अन्य सभी साक्ष्यों को जब्त कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur