कलेक्टर, महापौर और जनप्रतिनिधियों ने की No Car Day की शुरुआत, देखें तस्वीरें

Published on -
No Car Day In Indore

No Car Day In Indore : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर को स्वच्छता के साथ-साथ अब पर्यावरण संरक्षण और शहर में प्रदूषण कम करने के लिए नगर निगम द्वारा इंदौर को सबसे सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए 22 सितंबर यानी शुक्रवार के दिन नो कार डे का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्कूटी से दफ्तर पहुंच कर और कलेक्टर इलैया राजा टी रेजिडेंसी स्थित बंगले से पैदल निकल कर सिटी बस द्वारा अपने दफ्तर पहुंच कर की गई।

सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने निजी दो पहिया वाहन से दफ्तर पहुंचें

No Car Day In Indore

इस अभियान की शुरुआत करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जनता से अपील भी की थी कि सभी कार के बजाए एक दिन अपने स्वयं के दो पहिया वाहन, सिटी बस, ई-बाइक आदि का इस्तेमाल करें। ऐसे में खुद महापौर भी आज सुबह इस अभियान की शुरुआत करते हुए स्वयं घर से पूरे स्टॉफ के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पर निकले।

No Car Day In Indore

वहीं कलेक्टर इलैया राजा टी रेसीडेंसी कोठी स्थित बंगले से बस स्टॉप तक पैदल आए और वहां से सिटी बस का सफर कार्यालय पहुंचे। उनके अलावा निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, एडीएम सपना लोवंशी, आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार, नगर निगम के सभी अपर आयुक्त, सभी अपर कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी सार्वजनिक वाहनों से दफ्तर पहुंचे।

No Car Day In Indore

जानकारी के मुताबिक “नो कार डे अभियान” के तहत इंदौर शहर के पर्यावरण सुधार में सहयोग के लिए नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारियों से स्वच्छ इंदौर स्वस्थ्य इंदौर और स्वस्थ्य पर्यावरण के लिए चार पहियां वाहन के स्थान पर अन्य वैकल्पिक साधनो, दो पहियां वाहन, सायकल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए कहा गया था। जिसके चलते कार से आने वाले कर्मचारी भी सार्वजनिक वाहनों से दफ्तर आज पहुंचें।

इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News