Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के बड़े शहर इंदौर (Indore) में अब 24*7 घंटे विभिन्न व्यवसायिक एवं औद्योगिक संस्थान खुले रह सकेंगे। इसको लेकर हाल ही में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर शहर के कुछ हिस्सों में 24*7 घंटे संचालन की अनुमति प्रदान करने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं।

जिसके तहत निरंजनपुर चौराहा से राजीव गांधी चौराहा तक 11.45 किलोमीटर लंबी एवं 60 मीटर चौड़ी बीआरटीएस कॉरिडोर के दोनों साइड सभी व्यवसाय और औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। खास बात ये है कि अब रात में भी लोगों को इंदौर में सब चीज़ों की सुविधा आसानी से मिल जाएगी। क्योंकि अब इंदौर में औद्योगिक/व्यवसायिक/कार्यालय/विभिन्न प्रकार की सेवाएं/शैक्षणिक/लॉजिस्टिक/खानपान के रेस्टोरेंट और होटल आदि सभी चीज़ें खुल्ली रहेगी।

Friendly Dog : बेहद प्यारे होते है इन ब्रीड के कुत्ते, फैमिली डॉग से है फेमस

24*7 संचालन की अनुमति –

जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इंदौर में अब 24*7 संचालन की अनुमति से जहां एक और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वहीं इकॉनॉमी में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने ये भी बताया कि इस कॉरिडोर के 24*7 सफल संचालन के बाद शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के आदेश जारी किये जा सकेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अभी जिन क्षेत्र के लिए आदेश जारी किए गए है वहां सभी प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों को विभिन्न प्रक्रियाओं का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य –

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में ये भी साफ़ कहा गया है कि संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं किया गया तो कार्यवाई की जाएगी। कहा गया है कि हर कैमरे की लाइव रिकॉर्डिंग पर निगरानी की व्यवस्था रखी जाएगी। ऐसे में अगर कोई पुलिस रिकॉर्डिंग मांगती है तो मालिक की जिम्मेदारी होगी रिकॉर्डिंग उपलब्ध करवाने की। ये भी कहा गया है कि सभी कैमरे की रिकॉर्डिंग 30 दिनों तक रखना अनिवार्य है। इतना ही नहीं सभी दुकानों पर सूचना लगानी होगी कि “आप कैमरे की निगरानी में है”।

बार रेस्टोरेंट पर प्रतिबंध –

होटल/रेस्टोरेंट, एफ.एल-2, एफ.एल-3 बार, पब डिस्को क्लब, अहाते एवं कम्पोजिट मदिरा दुकाने, भांग संस्थान सभी बंद रहेगी। ये सभी दुकानें पूर्व से निर्धारित समयावधि के पहले ही बंद हो जाएंगी।

देखें आदेश – 

Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं Indore : अब इंदौर में 24*7 चालू रहेगा निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा, मिलेगी ये सब सुविधाएं

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News