इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। जैसे-जैसे इंदौर शहर (Indore) में ऑनलाइन कारोबार बढ़ रहा है, वैसे-वैसे आम व्यापारियों की बिक्री कम होती जा रही है। इस वजह से कई व्यापारियों को नुकसान भी भुगतना पड़ रहा है। इसको देखते हुए भारत के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने ऑनलाइन कारोबारियों को मुकाबला देने के लिए एक देसी ई-कॉमर्स पोर्टल (Bharat E-Mart) बनाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इस पोर्टल में आम दुकानदार नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। साथ ही इस पोर्टल के द्वारा वह ऑनलाइन कारोबार भी कर सकेंगे। नए साल से इस पोर्टल में बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
Horoscope : बेहद लकी होगा इन तीन राशियों के लिए साल 2023, धन लाभ के साथ मिलेगी भरपूर खुशियां
इसको लेकर केट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इंदौर के कारोबारी रमेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केट की राष्ट्रीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आम व्यापारियों का अपना ई-कॉमर्स पोर्टल लांच किया जाएगा। जिसकी वजह से आम कारोबारियों को व्यापार करने में आसानी होगी और उनकी निराशा भी दूर होगी। दरअसल, इस साल दिवाली जैसे त्यौहार पर आम व्यापारियों का बिजनेस काफी कम चला है। क्योंकि अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी करके सामान मंगवाया हैं। जिस वजह से आम कारोबारियों को नुकसान भी झेलना पड़ा है।
इसका मुकाबला करने के लिए अब ई-कॉमर्स पोर्टल बनाने का निर्णय लिया गया है। यह बात सामने आई है कि इंदौर के थोक किराना बाजार सियागंज में पिछले साल के मुकाबले इस साल 40% तक कारोबार में कमी देखने को मिली है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल से कमेंट में भी काफी ज्यादा गिरावट हुई है। क्योंकि ऑनलाइन बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन कारोबारी भी काफी ज्यादा हो गए हैं, जिस वजह से आम कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इन सब को देखते हुए अब आम कारोबारियों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू किया जाएगा। जिसकी मदद से वह भी ऑनलाइन बिक्री अपने सामानों की कर सकेंगे।
Bharat E-Mart : ये है खास बातें-
- नए साल में पोर्टल से बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
- 31 दिसंबर तक सभी व्यापारियों को बिना किसी शुल्क के रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाएगा।
- नि:शुल्क जुड़कर कारोबारी अपने विभिन्न तरह के सामान इस पर बेच सकेंगे।
- इंदौर और मप्र के व्यापारियों को जानकारी देकर पोर्टल से जुड़ने के लिए कहा जा रहा है।
- थोक और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ उत्पादकों को एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिल जाएगा।