MP Tourism : नहीं बन रहा है कटरा जाने का प्लान? अब इंदौर में ही करें माता वैष्णो देवी के दर्शन

Published on -
MP Tourism, Mata Vaishno Devi

MP Tourism : भारत का दिल मध्य प्रदेश घूमने के लिहाज से बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां कई प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद है जहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं यहां ऐसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जिन की मान्यता काफी ज्यादा है। सिर्फ देश ही नहीं विश्व भर के लोग यहां भगवान के दर्शन के लिए आते हैं।

अगर आप एमपी या फिर इंदौर के हैं और अगर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटरा नहीं जा पा रहे हैं तो आज हम आपको इंदौर शहर में बने मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करवा ले जा रहे हैं। यह मंदिर हूबहू माता वैष्णो देवी की तर्ज पर बनाया गया है। आप यहां माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं।

MP Tourism : नवरात्रि में सबसे ज्यादा भीड़

आपको बता दे, ये मंदिर गुरु नानक कॉलोनी लालबाग में स्थित है। नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों का तांता यहां देखने को मिलता है। इस मंदिर में कई गुफाएं बनी हुई है जिससे गुजरते हुए माता के दर्शन करने का मौका मिलता है। यहां की सुंदरता भक्तों को आकर्षित करती हैं।

आप भी इस मंदिर की भव्य और दिव्य सुंदरता देख कर हैरान रह जाएंगे। वैष्णो मां का ये दरबार हर किसी को आश्चर्य में डाल देता है। खास बात ये है कि मंदिर के रास्ते में जलप्रपात भी बनाए गए हैं जो बेहद ही सुंदर दिखते हैं।

गुफानुमा रास्ते में सेल्फी

मंदिर के गुफानुमा रास्ते में लोग सेल्फी लेने का लुत्फ उठाते हैं। हालांकि नवरात्रि के दौरान यहां ज्यादा भीड़ होती हैं इस वजह से लोग सेल्फी ज्यादा नहीं ले पाते हैं। लेकिन आड़े दिन यहां लोग आकर सेल्फी लेकर माता के दर्शन करने का लुत्फ उठाते हैं।

2009 में बना ये मंदिर

आपको बता दे, ये मंदिर 2009 में ममतामई सुरेन्दर कोल ग्रोवर ने बनवाया है। यहां गर्भगृह में दो अखंड ज्योति हमेशा जलती रहती है जो सालों से जलती आ रही हैं। मंदिर को बने हुए अब 14 साल हो चुके हैं। मंदिर में माता के स्वरूप महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती पिंड स्वरूप और मंदिर में जल रही अखंड ज्योति को देखकर जो भी मनोकामना मां से मांगी जाती है।

 

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News