Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

ऑफलाइन परीक्षा छात्रों के लिए बनी मुसीबत, देखिए क्यों नही मिल रहा कालेज में एडमिशन

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण के चलतें छात्रों की पढ़ाई खासी प्रभावित हुई है, जैसे तैसे ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई लेकिन अब वो छात्र परेशान है, जिन्होंने औसत परिणाम से असंतुष्ट होने के बाद ऑफ़लाइन परीक्षा दी थी। प्रदेशभर के 10वीं और 12वीं के 14 हजार ऐसे छात्र है, जिन्होनें माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा दिए गए औसत परिणाम से असंतुष्ट होने के चलते प्रक्रिया अनुसार आफलाइन परीक्षा दी थी।

रेल्वे की श्रद्धालुओं को सौगात, मैहर के लिए चलाई ट्रेन, बढ़ाए कई ट्रेनों में कोच

यह छात्र अब परिणाम के लिए परेशान हो रहे है। एक माह बीत जाने पर भी उनका परिणाम नहीं आया है। सबसे अधिक परेशानी 12वीं के छात्रों को है। क्योंकि उन्हें कालेज में एडमिशन नही मिल पा रहा है। बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी, जिसके बाद पुराने सालों के अंक और प्री बोर्ड परीक्षा के औसत अंक मिला कर जुलाई माह में परिणाम घोषित किया था। साथ ही इस परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए आफलाइन परीक्षा देने का विकल्प भी दिया था। जिसमें यह प्रक्रिया रखी गई थी कि जो विद्यार्थी यह परीक्षा देंगे उनका पूर्व घोषित परिणाम शून्य हो जाएगा। इसके बाद भी सितंबर में हुई परीक्षा में 14 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था।

About Author
Avatar

Harpreet Kaur