Shivpuri News : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने के बाद उसमें विस्फोट हो गया। दरअसल, एनआईसीयू वार्ड में अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई।
हॉस्पिटल में मौजूद तमाम लोग तुरंत हॉस्पिटल से बाहर निकल गए। लेकिन कुछ लोग अंदर ही फंसे रहे। ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हालांकि सब लोग बिलकुल ठीक है लेकिन इस हादसे में एक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। दरअसल, ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से उस बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, नवजात शिशु का इलाज जिला अस्पताल के एनआईसीयू में चल रहा था उसी वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर में से गैस लीक होने लगी जिसकी आवाज भी आई। ऐसे में सभी लोग और कर्मचारी अस्पताल से बाहर हो गए। वहीं बच्चे को भी उसके माता पिता बाहर ले आए थे लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि बच्चे की मौत हो गई है।
बच्चे की मां का कहना है कि जब वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने की वजह से सभी लोग वार्ड से भागने लगे तो वह भी अपने बच्चे को लेकर वार्ड से बाहर निकल गए। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर यह भी बात सामने आई है कि अस्पताल प्रबंधन इस बच्चे की मौत को छिपाने की कोशिश कर रही है।