परासिया, विनय जोशी। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के तत्वधान में परासिया इकाई ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आज सभी संगठन के कर्मचारियों ने धरना दिया है। उन्होंने जनपद पंचायत के सामने बैठकर घरना प्रदर्शन किया। दरअसल, पिछले दिनों मध्यप्रदेश में काम के बढ़ते दबाव, वेतन संबंधित विसंगतियों और स्थाई नौकरी को लेकर लगातार शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इस बारे में अवगत कराया था। वहीं दो दिवसीय अवकाश लेने के बाद भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जिसके चलते आज कर्मचारियों ने आज आनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरना दिया है।
ये भी पढ़ें- MP Weather: बदला मौसम, इन जिलों में आज बरसेंगे बादल, 23 से भारी बारिश की संभावना!
मामले पर हड़ताल में बैठे कर्मचारियों ने कहा कि सरकार हमारी मांगो को लेकर गंभीर नहीं है इस कारण हमें यह कदम उठना पड़ रहा है। यदि इस प्रदर्शन के बाद भी सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।