परासिया, विनय जोशी। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के तत्वधान में परासिया इकाई ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल पिछले दिनों मध्यप्रदेश में काम के बढ़ते दबाव में आकर एक सी ई ओ और उपयंत्री ने आत्महत्या कर ली थी जिसके विरोध में आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा की परासिया इकाई ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के साथ उन कर्मचारियों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
गाड़ियों में प्रयोग होने वाला ब्रांडेड कंपनियों का नकली ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी
संयुक्त मोर्चा की इकाई परासिया द्वारा जनपद पंचायत के सभा कक्ष में एकत्रित होकर नारों के साथ रैली निकाली गई और तहसील कार्यालय जाकर एस डी एम को ज्ञापन दिया गया। वहीं सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।