यूपी के शख्स को मिला 10 लाख की कीमत वाला हीरा, कहा किस्मत खुल गई

Published on -

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट। कहते है भगवान् जिसे देता है छप्पर फाड़ के देता है। इसी का उदाहरण राणा प्रताप सिंह हैं। जिन्हे पन्ना खदान में खुदाई के दौरान एक बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये बताई जा रही है। अधिकारीयों ने इस हीरे की जाँच की है और बताया कि यह 4.57 कैरट का बेशकीमती हीरा है। अधिकारीयों के मुताबिक इस हीरे को नीलाम किया जायेगा और आने वाले पैसे से 11.5 % रॉयल्टी काटकर बाकि के सारे पैसे राणा को दे दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – एमपी ब्रेकिंग की खबर का हुआ असर

यह पहला मौका नहीं है जब किसी को इस तरह से हीरा मिला हो। इसके पहले भी कई कारगीरों को हीरा मिल चूका है। हीरा मिलने के बाद से राणा प्रताप बहुत खुश हैं। उनके साथ साथ हम की फैमिली भी बहुत खुश है। राणा प्रताप का कहना है कि वह यूपी से काम की तलाश में मध्यप्रदेश आए थे और यहां पर आकर पन्ना की खदान में काम करने लगे। उनका मानना है कि उनकी मेहनत का ही यह असर है कि उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि उन्हें इतना बड़ा हीरा मिला।

यह भी पढ़ें – पिछले 2 सालों से सोनिया गांधी के सरकारी आवास का किराया बकाया

यह पूछने पर कि आप इस हीरे से मिले पैसे का क्या करेंगे? उन्होंने बताया कि इससे में अपना घर बनवाऊंगा और बच्चों की शिक्षा में खर्च करूंगा। साथ ही कहा कि मैं ज्यादा पढ़ा लिखा तो नहीं हूं लेकिन अपने बच्चों को अच्छे शिक्षा दिलवाऊंगा। और अब दुगनी मेहनत से यहां पर काम करूंगा। यह पैसा ना केवल मेरे बल्कि मेरे परिवार वालों के लिए भी बहुत मायने रखता है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News