पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश यादव, कह दिया भाजपा का एजेंट, सपा ने ट्वीट कर लिखा एमपी पुलिस जाँच करे इस अपराधी की

MP Election 2023 Akhilesh Yadav got angry on journalist's question

MP Election 2023 : मप्र विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को पन्ना पहुंचे लेकिन  उस समय अचानक तेज गुस्सा आ गया जब एक पत्रकार ने उनसे भाजपा के आरोपों से जुड़ा सवाल पूछ लिया, सवाल सुनते ही अखिलेश भड़क गए उन्होंने पत्रकार को भाजपा का एजेंट कह दिया और फिर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पत्रकार को अपराधी लिखते हुए कहा कि एमपी पुलिस इस अपराधी की जाँच करे, सपा के इस ट्वीट के बाद हंगामा मचा तो एसपी ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए है, लेकिन अखिलेश यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

पत्रकार के सवाल पर भड़क गए अखिलेश यादव, पूछा नाम और पता  

पन्ना जिले की अजयगढ़ विधानसभा के चुनाव मैदान में उतारे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र पाल वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल गुरुवार को पहुंचे थे , सभा के बाद जब मीडिया से उन्होंने बात की तो कई सारे सवालों के जवाब दिए लेकिन इसी बीच एक पत्रकार की सवाल पर वे भड़क गए, पत्रकार ने पूछा योगी आदित्यनाथ आपको टोंटी चोर क्यों कहते है आपका क्या कहना है इसपर ? इतना सुनते ही अखिलेश आग बबूला हो गए और पत्रकार से कहने लगे तुम भाजपा के एजेंट हो बेटा, इतना महंगा रेबोन का चश्मा पहने हो तुम पत्रकार नहीं हो,  उन्होंने अपने सुरक्षा स्टाफ से उसकी फोटो खींचने के लिए कहा फिर उसका नाम पूछा और जैसे ही उसने अपना नाम नूर काजी बताया तो कहने लगे ये भाषा है मुसलमान की।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....