पन्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है।

Panna News : मध्य प्रदेश का पन्ना जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार धड़-पकड़ अभियानें चलाई जाती हैं।

जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है। जब पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने टीम का गठन किया और मुखबिर द्वारा बताए गए उक्त स्थान पर छापे मार कार्रवाई करते हुए 350 पाव अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजार में कुल कीमत 24500 बताई जा रही है।

की जा रही कानूनी कार्रवाई

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना पन्ना-अमानगंज मार्ग स्थित अमझरिया गांव का है। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय हरिसिंह राजपूत के रूप में की गई है, जो बिना नंबर बाइक से शराब पन्ना की ओर ले जा रहा था। जिसके पास वैध परमिट और लाइसेंस नहीं मिला। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद किया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News