पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में एक भयावह हादसा हुआ है| हादसे में बस में सवार एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया| हादसा तब हुआ जब महिला ने उलटी करने के लिए खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला और बिजली के खम्बे से टकराकर सिर धड़ से अलग होकर रोड पर गिर गया| इस हादसे को देख बस में अन्य यात्रियों की चीख निकल गई| सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पन्ना शहर के अंतर्गत डायमंड चौराहे पर पेट्रोल पम्प के पास यह हादसा हुआ| जब शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे के करीब एक यात्री बस जैसे ही डायमंड चौराहे पर पहुंची| तभी एक महिला ने उलटी करने के लिए अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला और बस चालक ने इसी समय सड़क के किनारे लगे इलेक्ट्रिक पोल से सटाकर बस को निकाला| तभी महिला का सिर खम्बे से टकराकर धड़ से अलग हो गया| इस हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई, बस में खून ही खून हो गया| तुरंत यात्रियों ने शोर मचाकर बस को रुकवाया| बस रुकते ही मौके पर भारी भीड़ इकठा हो गई| इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई|
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है| महिला का नाम आशा रानी खरे पति शिवनारायण निवासी बक्सवाहा जिला छतरपुर है| जो सतना से बस में सवार होकर छतरपुर जा रही थी। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि महिला को उल्टी आ रही थी। वह सर को बाहर निकालकर उल्टी कर रही ही थी कि चालक ने बस को पोल से सटाते हुए चला दी। जिससे महिला का सिर कटकर अलग हो गया।