Panna News : मध्य प्रदेश का पन्ना जिला आए दिन हीरो को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बना ही रहता है। हमेशा यहां खदानों से मजदूरों को हीरा मिलने के कारण उनकी किस्मत बदल जाती है।
4 दिसंबर को जिले में हीरो की नीलामी की जाएगी। जिसमें 127 हीरे रखे जाएंगे, जिसकी कीमत 4.17 करोड रुपए होगी।
सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह नीलामी तीन दिन तक की जाएगी। जिसमें उथली खदानों से मिले हीरो की नीलामी होगी। नीलामी में भाग लेने के लिए व्यापारियों को ₹5000 की अमानत फीस भी जमा करनी होगी। सुविधाओं की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड का तैनात किए जाएंगे। जिसमें छोटे और बड़े हर तरह के हीरे शामिल होंगे। जिसका वजन 3.13 काह है और इसकी कीमत करीब 4 करोड़ 11 लख रुपए है। बता दें कि इस नीलामी में सूरत, मुंबई और दिल्ली से व्यापारी शामिल होने आ रहे हैं।
निरीक्षक ने कही ये बात
नीलामी को लेकर खनिज एवं हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि इसके लिए हाल तैयार किया गया है। वहीं, जो बोली लगाकर रॉयल्टी जमा नहीं करेंगे उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। इससे हीरा मालिकों के साथ-साथ सरकार को भी नुकसान होगा। साथ ही व्यापारियों को हीरो का निरीक्षण करने का भी मौका दिया जाएगा।
इस साल इन लोगों को मिला हीरा
- पूरे जिले में इस साल की बात करें, तो सरकोहा गांव में गरीब मजदूर स्वामीदीन पाल को इससे पहले 32.80 कैरेट का हीरा मिला था। यह पिछले 5 सालों का सबसे बड़ा हीरा था। जिसकी कीमत करोड़ों में थी।
- इसके अलावा, पन्ना के चुनवादा आदिवासी निवासी अहिरगुवा को कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान से 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा मिला था। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड रुपए थी।
- वहीं, जरुआपुर निवासी दिलीप मिस्त्री और उनके तीन साथियों को भी 16 कैरेट 10 सेंट का हीरा मिला था। यह सभी किसान थे। इस हीरे के मिलने से सभी के जीवन से गरीबी दूर हो गई।