पन्ना, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के पन्ना जिले में शुक्रवार को लोकायुक्त (Lokayukt) ने बड़ी कार्रवाई की है| लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत (Bribe) लेते एक डॉक्टर को रंगेहाथ पकड़ा है| आरोपी डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर रिश्वत की मांग की थी| जिसकी शिकायत लोगकायुक्त को की गई थी|
जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल पन्ना में पदस्थ डॉक्टर गुलाब तिवारी मेडिकल अफसर (सर्जन) ने मुकेश कुशवाहा पिता श्रीपथ कुशवाहा निवासी गांधीनगर उज्जैन, हाल निवास ग्राम सकतपुरा पोस्ट तारा तहसील अमानगंज जिला पन्ना से रिश्वत की मांग की थी| जिसकी शिकायत लोकायुक्त में की गई थी| आवेदक का फिशर बीमारी का ऑपरेशन करने के एवज में चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की |
शुक्रवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉकटर को उनके शासकीय निवास जो कि जिला अस्पताल पन्ना के सामने है, 4000 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया|