Madhya Pradesh Panna ASI Survey: मध्य प्रदेश का पन्ना जिले वैसे तो हीरों, झीलों के लिए जाना ही जाता है। लेकिन इसे मंदिरों का जिला कहा जाता है। पन्ना में आपको सदियों पुरानी मंदिर आज भी देखने को मिलेंगे। इसी कड़ी में ASI ने जब वहां खुदाई की तो उसे कुछ ऐसा मिला जिसके बाद ASI ने वहां सर्वे शुरू कर दिया। ASI ने पन्ना में देश का सबसे पुराना मंदिर होने की उम्मीद जताई है।
खुदाई में मिला है प्राचीन शिवलिंग
ASI की टीम पन्ना जिले के नचना कुठारा गांव के चौमुखनाथ मंदिर परिसर में मौजूद है। यहां पर उसने मंदिर परिसर के 8 टीलों पर निशान लगाया था। जिसके बाद ASI की टीम ने खुदाई का काम शुरू किया। इस खुदाई में उसे शिव मंदिर के अवशेष और एक शिवलिंग मिला है। ASI की टीम का कहना है कि जब यहां पर पांचवी सदी के गुप्कालीन पार्वती मंदिर मौजूद है। तो इस खुदाई में मिला शिवलिंग और मंदिर के अवशेष पहली सदी से पांचवी सदी के बीच के हो सकते है। फिलहाल टीम अभी भी खुदाई के काम में लगी है।
सतर्कता के साथ काम रही टीम
ASI की टीम एमपी के पन्ना जिले में खुदाई के काम कर रही है। इस खुदाई में उनको अब तक शिव मंदिर के अवशेष और एक शिवलिंग मिला है। जानकारों का कहना है कि खुदाई में मिली ये चीजें पहली शताब्दी से लेकर पांचवी शाताब्दी के बीच की हो सकती है। क्योंकि जहां से ये अवशेष मिला है वो पार्वती मंदिर पांचवी सदी के गुप्तकालीन समय की है। टीम ने बताया कि किसी प्रकार से शासकीय संपत्ति को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए खुदाई करते समय सकर्कता बरती जा रही है। इसके लिए मजदूरों और हाथ के औजारों से बारीकी से काम किया जा रहा है।
फोटोग्राफी वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध
बता दें कि ASI की टीम खुदाई के दौरान सतर्कता से काम कर रही है। इस काम को करने के लिए पहले वो निशान किए गए टीलों में धागे का सर्किल बना रही है। जिससे काम आसानी से हो। खुदाई के इस काम को मुख्य रूप से जबलपुर पुरातत्व विभाग की टीम कर रही है। इन स्थानों पर फिलहाल के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पन्ना जिले में मौजूद पार्वती मंदिर भारत के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। यहां पर चौमुख नाथ मंदिर भी है। जहां भगवान शिव की चौमुखी प्रतिमा विराजित है।