MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

पन्ना से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है चमत्कारी कुंड, गर्मी में भी नहीं सुखता

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इस कुंड में पानी कभी भी कम नहीं होता, बल्कि पहाड़ की तलछटी से रिसकर हमेशा जल पहुंचता रहता है। जिस कारण यह कुंड हमेशा भरा रहता है।
पन्ना से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है चमत्कारी कुंड, गर्मी में भी नहीं सुखता

Panna News : मध्य प्रदेश का पन्ना जिला पूरे भारतवर्ष में हीरो के कारण जाना जाता है। इसके अलावा यहां एक चमत्कारी कुंड भी है, जहां दूर-दराज से लोग स्नान करने पहुंचते हैं। इस बंदर को के नाम से जाना जाता है। यह एक देवी कुंड माना गया है, जिसका पानी कभी भी कम नहीं होता।

देश भर में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक स्थान है। इस लिस्ट में पन्ना जिले का नाम भी शामिल है, जहां से 25 किलोमीटर दूर बंदर खोह स्थित है।

बाघिन नदी का उद्गम स्थान

बता दें कि इस कुंड में पानी कभी भी कम नहीं होता, बल्कि पहाड़ की तलछटी से रिसकर हमेशा जल पहुंचता रहता है। जिस कारण यह कुंड हमेशा भरा रहता है। स्थानीय पुजारी के अनुसार, यह कुंड बाघिन नदी का उद्गम स्थान है। यहीं से आगे चलकर बाघिन नदी का रूप ले लेता है।

मान्यता

मान्यताओं के अनुसार, इस कुंड का पानी कभी भी कम नहीं होता है। भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद पहाड़ों के बीच से यहां पानी गिरता रहता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां एक बार पांच हाथियों ने एक साथ कुंड का पानी पिया था। फिर भी पानी समाप्त नहीं हुआ था, कोई भी या नहीं पता लगा पाया कि आखिर यह पानी कहां से आता है। इस पहाड़ी पर पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर भी है, जो कि पूरे जिले भर में प्रसिद्ध है, जहां सालों भर कीर्तन होता रहता है। भंडारा भी चलता रहता है, इसी पानी से ही भंडारे का यहां प्रसाद बनाया जाता है।