Panna News : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बड़े ही धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया गया। साल 2024 को विदाई देते हुए लोगों ने बॉलीवुड गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। एक-दूसरे को बधाई संदेश देकर नए साल का स्वागत किया। आज पूरे देश भर में न्यू ईयर को बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। जगह-जगह पार्टियों का आयोजन किया गया है। लोग अपने फैमिली, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ मंदिर टूरिस्ट प्लेस आदि जा रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि नए साल पर सारे गिले शिकवे भुला कर नए सिरे से लोग जीवन को शुरू करते हैं।
वहीं, जिले में लोगों के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला। प्राणनाथ मंदिर में भी सुबह से ही दर्शनाथियों के भीड़ उमड़ रही है।
मनाया नए साल का जश्न
बता दें कि इस मंदिर में देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दिन यहां विदेशी पर्यटक भी अपना माथा टेक कर मनोकामनाएं मांगते हैं। देर रात तक भजन और गरबा कर नए साल का जश्न मनाया गया। वहीं, आज सुबह से ही मंदिर में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह से ही भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है। मंदिर के पट पुजारी द्वारा सुबह ही खोल दिए गए हैं।
आकर्षण का केंद्र
वन्य जीव और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच नए साल का उत्साह अलग ही देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं में अलग ही भक्ति और उल्लास है। मड़ला का यह जश्न न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना, बल्कि स्थानीय लोगों में भी अलग ही उमंग देखने को मिला है।