पन्ना, भारत सिंह यादव। पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना (Panna SP Dharmaraj Meena) के निर्देश पर सायबर सेल (Cyber Cell) ने लोगों के गुम हुए 25 मोबाइल खोज निकाले हैं। इन मोबाइल की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है। सायबर सेल ने लोगों को मोबाइल घरों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। वहीं अपने गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोग खुश हो गए और पुलिस को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें:-एक दोस्त बना रहा था खाना, बाकी तीन दोस्तों ने कुछ इस तरह की मदद
दरअसल पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना को लगातार मोबाइल गुमने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल पन्ना को गुमे हुये मोबाइलों को खोजने के लिए टीम को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सायबर सेल द्वारा गुमे हुये कुल 25 मोबाइल कीमती करीब 3 लाख रूपये कीमत के खोजे जा चुके हैं। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल टीम को कोविड -19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर सभी आवेदको के मोबाइल संबंधित मोबाइल स्वामी के घरों में पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पूर्व में भी फरवरी माह में सायबर सेल पन्ना द्वारा करीब 35 मोबाइल खोजकर संबंधित मोबाइल स्वामीओ को वितरित किये गए थे।