पन्ना, भारत सिंह यादव। कोरोना (Corona) काल में जहां एक तरफ जीवन रक्षक दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन का की कालाबाजारी हो रही है तो वही लॉकडाउन (Lockdown) में शराब का गोखर धंधा भी ज़ोरो शोरो से चल रहा है, पन्ना (Panna) के अजयगढ़ (Ajaygarh) में भी पुलिस ने अवैध शराब (Illegal liquor) का परिवहन करते तीन आरोपियों के साथ एक बोलेरो पिकअप वाहन से 125 पेटी शराब जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,79,375 बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें…Sex Racket : सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में मिले 8 युवक-युवती
कुछ दिनों से कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के दौरान पन्ना जिले में शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से शराब के परिवहन एवं बिक्री करने की सूचनाएं प्राप्त होने के बाद उक्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को विधिवत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया था, जिसके पालन में पूर्व में अजयगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन एवं बिक्री करने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही भी की थी। वही आज मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बोलेरो में भारी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है उक्त वाहन बनहरी के शराब ठेके से अवैध शराब भरकर सतना ले जा रहा है, थाना प्रभारी अजयगढ़ द्वारा तत्काल उक्त सूचना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और पन्ना पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अजयगढ़ को आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
यह भी पढ़ें…दतिया में कोविड कंट्रोल रूम पर उपस्थिति न देने के आरोप में दो शिक्षक, एक भृत्य निलंबित
थाना प्रभारी अजयगढ़ द्वारा तत्काल पुलिस बल को साथ में लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर वाहन चेकिंग लगाई गई, वही जब कुछ समय बाद एक सफेद रंग की पिकअप आती हुई दिखी, जो चेकिंग लगाए गए स्थान से करीब 30 मीटर पहले रुक गई और उससे तीन-चार लोग निकलकर जंगल तरफ भागने लगे, जिन्हें पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया वही उनमें से एक व्यक्ति काफी प्रयास के बाद भी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया और बचे तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने के बाद एवं पिकअप वाहन की तलाशी के बाद वाहन में से 125 पेटी शराब पाई गई, जिसमें से प्रत्येक पेटी में 45-45 क्वाटर पाए गए, प्रत्येक क्वार्टर में 200ml शराब होना पाया गया, वही उक्त तीनों व्यक्तियों से इस अवैध शराब के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि बनहरी शराब दुकान के गद्दीदार और बोलेरो पिकअप वाहन के ड्राइवर द्वारा उक्त शराब लोड करवा कर सतना ले जा रहे थे, पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं बोलेरो पिकअप वाहन को शराब सहित कब्जे में लेकर प्रकरण दर्ज किया गया वही मामले में फरार आरोपी की तलाश कर रही है।