Panna News : मध्य प्रदेश का पन्ना जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी बीच पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन की बड़ी हलचल देखने को मिली है, जिससे पर्यटक खुश भी हुए और उनके पसीने भी छूट गए, क्योंकि बाघिन P-141 हिरण का शिकार करते हुए नजर आई। इससे वहां मौजूद लोगों में खौफ समा गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बाघिन अपने शिकार को घसीट कर कुछ दूर ले गई। इस दौरान वहां मौजूद पर्यटकों ने इस लम्हे को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
लोगों में डर का माहौल
हालांकि, इस मंजर को देखकर सभी की सांस मानो थम सी गई थी। सभी के मन में डर का माहौल उत्पन्न हो गया। बता दें कि इन दोनों देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक बाघों का दीदार करने पहुंच रहे हैं। यहां बाघों की संख्या करीब 100 तक पहुंच गई है। इसलिए आए दिन बाघों की हरकतें पर्यटकों को देखने को मिल जाती हैं। वहीं, बाघिन P-141 पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी
इस मौसम में पर्यटकों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा होता है। लोग अपने परिवार दोस्त के साथ यहां जंगल सफारी भी करते हैं। इस दौरान उन्हें बाघ के अलावा कई प्रकार के जंगली जीव जंतु की दीदार करने का अवसर मिलता है, जिसे वह अपने कमरे में कैद कर लेते हैं।