पन्ना की धरती ने एक बार फिर उगला हीरा, पलक झपकते ही मजदूर बना लखपति

diamond, panna

पन्ना, भारत सिंह यादव। मध्यप्रदेश के पन्ना(panna) जिले की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत चमका दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। पन्ना से हीरा(diamond) निकले दो दिन भी नहीं हुए और आज एक और मजदूर(labourer) के भाग्य खुल गए। पहले भी यहां पर खुदाई आदि के दौरान आकस्मिक ही रत्न निकल चुके हैं। अब खबर है कि एक युवक को खुदाई करते वक्त 14.9कैरेट(14.9 carat) का उच्च क्वालिटी का हीरा मिला हैं, जिससे उसकी किस्मत चमक गई और वो पलक झपकते लखपति बन गया।

हीरा अधिकारी रवि कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक रामप्यारे विश्वकर्मा को गत बुधवार को कल्याणपुर पटी हीरा खदान में दो हीरे मिले हैं, जिनका वजन 14.9 कैरेट है। जेम क्वालिटी(gem quality) वाले इस हीरो की अधिकृत कीमत 70लाख बताई गई। लेकिन जानकारों का कहना है कि इन हीरो की कीमत 70 लाख रुपये से ज्यादा की भी हो सकती है। हीरा मिलने के दूसरे दिन आज इस युवक ने नियमानुसार कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचकर दोनों हीरे जमा किए हैं। इन हीरों को बिक्री के लिए आगामी हीरों की नीलामी में रखा जायेगा।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News