Panna News : मध्यप्रदेश में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन कहीं-ना-कहीं पुलिस अवैध तस्कर को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में पन्ना से एक ताजा मामला सामने आया है। जहां तस्कर बेखौफ होकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
कार्रवाई
दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चार अलग- अलग जगहों पर शराब की तस्करी हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और 4 आरोपियों के पास से अग्रेजी शराब की 23 पेटी शराब कीमती 1,26,500 रुपए व देशी मदिरा मशाला के 12 पेटी शराब कुल 60,000 रुपए, एक बाइक कीमत 20,000 रुपए व एक कार कीमत 2,50,000 रुपए की कुल शराब 324 लीटर कीमत करीब 2 लाख व बाइक व कार कीमती 2,70,000 रुपए की जब्त की है।
जांच में जुटी पुलिस
इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जबिक अन्य मौका पाते ही फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही, फरार तस्करों की तलाश में लगी हुई है।