पन्ना में गरीब किसान को मिला 11.88 कैरेट का हीरा, बेचकर शुरू करेगा व्यवसाय

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट। पन्ना जिले में एक गरीब किसान के सरकारी पट्टे से 11.88 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है। यह हीरा उथली खदान की खुदाई में मिला है। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि जिले के पट्टी इलाके में खुदाई के दौरान यह बेशकीमती हीरा मिला है जो कि प्रताप सिंह यादव ने पाया है।

यह भी पढ़ें – जबलपुर के शक्ति भवन में आज मध्य प्रदेश विद्युत विभाग का मंथन शुरू हुआ


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya