Panna News : खजुराहो में 23 फरवरी से जी 20 देश के संस्कृति कार्यसमूह के प्रतिनिधिमंडल की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। जिसमें 20 समूह देशों सहित 9 मित्र के प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण भी कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह सारे प्रतिनिधि पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे। इससे पहले सभी ने खजुराहो के मंदिर और अन्य स्थानों का भ्रमण किया।
भव्य स्वागत
मिली जानकारी के अनुसार, वहां मौजूद अधिकारियों ने प्रतिनिधियों का बुन्देली गीत व दिवारी नृत्य कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया। साथ ही, जिले के आंवला से बने उत्पाद भेंट किए गए। अब उन्हें पन्ना के टाइगर रिजर्व के अलावा, पीपरटोला और धुंधवा सेहा घूमाया जाएगा। उन्हें जानकारी देने के लिए पर्यटन विभाग के प्रशिक्षित गाइड साथ में भ्रमण करा रहे हैं।
संस्कृति की दी जाएगी जानकारी
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में अनेक प्रकार के जंगली जीव जैसे बाघ, हिरण, संगैया, लंगुर, आदि देखे जा सकते हैं। इस दौरान सफारी का आनंद लेने के लिए अलग-अलग विकल्प उपलब्ध कराएं गए हैं जो कि उनके लिए एक मनोरंजक और ज्ञानवर्धक अनुभव होगा। वहीं, अधिकारियों ने प्रतिनिधियों को वन्य जीवों और प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में बताने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर ली हैं। जो जंगल में सफारी करते समय संरक्षण के नियमों का पालन करेंगे और जंगल के संरक्षण और प्रबंधन के महत्व को समझाएंगे। इससे देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे और वे एक दूसरे की संस्कृति और विरासत के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे।
तीन दिवसीय बैठक का आयोजन
दरअसल, खजुराहो में G20 की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था। यह एक गैर-राजनितिक संगठन है जो कि संस्कृति एवं सैन्य विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित करता है। इस तीन दिवसीय बैठक में संयुक्त राज्य अमेरिका को अध्यक्षता करने का दावा किया गया था और उसमें भारत के संस्कृति कार्यसमूह की भी शिरकत हुई थी। जिसमें संगठन के सदस्य देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई थी जैसे कि संगठन के संदर्भ में संस्कृति, दर्पण प्रदर्शनी, गतिविधियों, आदि।