Fri, Dec 26, 2025

Panna News: बालाजी मंदिर में हुई चोरी, मामला दर्ज, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Panna News: बालाजी मंदिर में हुई चोरी, मामला दर्ज, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

Panna News : पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर से चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोर मंदिर के गेट पर लगे ताले को तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि मंदिर के मुख्य द्वार के रोड पार करते ही पुलिस थाना है। इसके बावजूद चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि बेखौफ होकर चोरी कर सामान ले गए। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मंदिर के पुजारी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। फिलहाल, पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ये सामान हुए चोरी

मामले को लेकर पुजारी रामू महाराज का कहना है कि जब उन्होंने सुबह मंदिर का मुख्य द्वार खोला तो दंग रह गए। मंदिर के ताले टूटे हुए थे। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस के साथ अंदर जाकर देखा तो पेटी का ताला टूटा हुआ था। जिसमें से पुजारी के अनुसार, भगवान के चांदी के 2 मुकुट 70 ग्राम, दो छत्र 100 ग्राम, दो छत्र गोला 80 ग्राम, चार नग कान के बाली 30 ग्राम, पूजन के बर्तन और कमरे में रखा एम्प्लीफायर सहित 62 हजार के उपकरण चोरी हो गए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

इसके अलावा, मंदिर परिसर के भंडार घर का भी ताला टूटा हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। सभी तरफ बस एक ही चर्चा हो रही है कि भगवान भी चोरों के चुंगल से नहीं बच पा रहे तो फिर हम तो आम इंसान हैं।