इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर से छेड़छाड़, उदयपुर से इंदौर आने वाले विमान का मामला

Indore News : उदयपुर से इंदौर इंडिगो की फ्लाइट से आ रही एक महिला के साथ सहयात्री द्वारा छेड़छाड़ की है। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत इंदौर पुलिस स्टेशन में करवाई।

Indore News : उदयपुर से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है इंडिगो फ्लाइट से महिला अपने पति के साथ उदयपुर से इंदौर लौट रही थीं। इसी दौरान एक पास में बैठे एक सहयात्री ने महिला के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

जैसे ही महिला के साथ अश्लील हरकत हुई महिला ने सबसे पहले इसकी शिकायत फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को की लेकिन कुछ नहीं हुआ तो फ्लाइट लैंड होने के बाद महिला सीधा नजदीकी थाना एरोड्रम पर पहुंचीं और इस मामले की शिकायत करवाई। अभी पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट चुकी हैं।

एरोड्रम थाना पुलिस ने बताया पूरा मामला

बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 34 साल है। वह आज सुबह की फ्लाइट से इंदौर आ रही थी तभी उसके साथ ये घटना घटित हुई। इस मामले को लेकर एरोड्रम थाना पुलिस द्वारा बताया गया है कि महिला इंडिगो फ्लाइट नंबर 6e 7438 उदयपुर से अपने पति के साथ इंदौर आ रही थी।

इसी दौरान पास में बैठे एक शख्स ने उसे गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। ऐसे में महिला ने पहले इसकी शिकायत फ्लाइट के क्रू को की। अब इस मामले को लेकर पुलिस एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूछताछ कर रही है। मामले की तेह जाने के बाद जो सच्चाई सामने आएगी उसके अनुसार आरोपी सहयात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाने वाली है।

 

पुरुषों के लिए फायदेमंद हे ये सुपर फूड्स खाने से बड़ेगी ताकत ज्यादा मुली खाने से सेहत को होते है ये 7 नुकसान salaar : प्रभास का डेड्ली लुक, रॉकी भाई जैसा टशन बुद्धि से सफलता हासिल करेंगे मेष और मकर राशि के जातक