Indore News : इंदौर में 8 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को और समय को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट में सफर करने वाले अन्य यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह यात्रा करने से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे। दरअसल, 8 जनवरी से एयरपोर्ट पर वीआईपी लोगों का आना जाना सबसे ज्यादा रहेगा। ऐसे में अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए उन्हें जल्दी एयरपोर्ट पहुंचना पड़ेगा क्योंकि 5 दिनों तक एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ सख्ती से जांच करने वाला है। जिसमें काफी समय बर्बाद हो सकता है और आखरी वक्त पर एयरपोर्ट पहुंचे से फ्लाइट भी छूट सकती है। इसलिए 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाए।
जानकारी के मुताबिक, प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए कई देशों से एनआरआई इंदौर आने वाले हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ऐसे में एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा वीआईपी मोमेंट रहने वाला है। इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया है कि 70 उड़ाने इंदौर रोजाना आती जाती है। जिसमें करीब 7000 यात्री सफर करते हैं। वही इंदौर से जाने वाले यात्रियों की ही संख्या तीन हजार से ज्यादा होती है।
ऐसे में कई लोग आखरी वक्त पर बोर्डिंग गेट पर पहुंचते हैं, क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि दूसरे एयरपोर्ट की तुलना में इंदौर एयरपोर्ट पर कम भीड़ रहती है। लेकिन ऐसा नहीं होता जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। वहीं कई बार लोगों की फ्लाइट भी छूट जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए 5 दिनों तक अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो जल्दी एयरपोर्ट आने की कोशिश करें क्योंकि इंदौर में वीआईपी मोमेंट ज्यादा होने की वजह से ट्रैफिक भी जाम हो सकता है। वहीं सिक्योरिटी चेकिंग में भी वक्त लग सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए ही आप यात्रा करने के 2 घंटे पहले ही आप एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं। जिसकी वजह से आप परेशानी से बच सकेंगे। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह कहा है कि हम किसी भी यात्रियों को परेशान नहीं होने देंगे।