इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) के रहवासियों को नई सौगात मिली है। दरअसल, आज इंदौर रहवासियों के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी के हाथों से किया गया है। यहां लोग आज से विभिन्न तरह के व्यंजनों का जायका ले सकेंगे। साथ ही लोग ट्रेन में सफर करने के दौरान भोजन करने का आनंद इस रेल कोच रेस्टारेंट में उठा सकेंगे। इस रेस्टोरेंट के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा जमीन लीज पर दी गई थी जिसके बाद इस रेस्टोरेंट को बनाकर तैयार किया गया।
ये रेस्टोरेंट शहर के लालबाग पैलेस की पीछे बने अर्बन हाट बाजार परिसर में बना कर तैयार किया गया है। आज इसके शुभारंभ पर पुरे रेस्टोरेंट को सजाया गया है। शुभारंभ के अवसर पर महापौर पुष्य मित्र भार्गव के साथ शंकर लालवानी, अभिषेक शर्मा (बबलू) और गणमान्यजन उपस्थित रहे। शहर के लोग 4 साल से इस रेस्टोरेंट्स के बनने का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद आज ये बन कर तैयार हो गया है। आज से इस रेस्टोरेंट में लोग जायके का मजा ले सकेंगे। इस रेस्टोरेंट की कई तस्वीरें भी सामने आई है।
View this post on Instagram
आप तस्वीरों में देख सकते है रेस्टोरेंट को कितने अच्छे से एक दम रेल का रूप दिया गया है। इसमें रेलवे स्टेशन जैसी सजावट की गई है। इसकी शुरुआत पर्यटन विभाग द्वारा की गई है। इसके निर्माण में करीब ढ़ाई करोड़ रुपये खर्च किए।