Davv Indore : इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन दिनों लगातार चर्चाओं में बना हुआ है कभी परीक्षा के प्रश्न पत्र को लेकर तो कभी छात्रों द्वारा किए गए हंगामे को लेकर। अभी हाल ही में एक बार फिर विश्वविद्यालय में मानव संसाधन विकास विभाग में विभागाध्यक्ष डा. नम्रता शर्मा के पालतू श्वान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, अध्यापिका अपनी ड्यूटी के दौरान अपने पालतू श्वान को भी यूनिवर्सिटी में रख रही है। ऐसा वह अभी नहीं बल्कि कई सालों से करती आ रही। लेकिन विवाद तक खड़ा हुआ जब उनके पालतू कुत्ते ने एक छात्र पर हमला कर दिया इसके बाद सभी छात्रों में डर की शंका बनी हुई है। इतना ही नहीं इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक, डा. शर्मा विभाग की हेड के साथ गर्ल्स होस्टल की चीफ वार्डन भी है। उनके पास जर्मन शेफर्ड है। वह हमेशा अपने पालतू कुत्ते के साथ विभाग से लेकर हॉस्टल में साथ ही में रहती हैं। लेकिन कुछ दिनों से लगातार छात्र उनके पालतू कुत्ते के आतंक की वजह से शिकायत कर रहे हैं। होस्टल में भी श्वान ने आतंक मचाया हुआ है। होस्टल के मेस और किचन में भी श्वान लगातार घूमता रहता है। डीएवीवी के हॉस्टल वार्डन द्वारा डिपार्टमेंट में अपने डॉगी का लाना विरोध का कारण बना और छात्र नेता ने विरोध स्वरूप डीएवीवी के आरएनटी मार्ग परिसर में डॉगी के पोस्टर चस्पा किए।
नजर आ रही तस्वीरें शैक्षणिक संस्थान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की है। दीवारों पर डॉगी के पोस्टर चिपकाए गए हैं। पोस्टर को लेकर छात्र नेता यश यादव ने बताया कि हॉस्टल वार्डन नम्रता शर्मा द्वारा बगैर परमिशन के अपने पालतू डॉगी को डिपार्टमेंट में लाया जाता है। जिससे छात्रों को खतरा बना हुआ है। मामले में बीते दिन एक छात्र पर डॉगी का अटैक करना भी छात्र नेता ने बताया। साथ ही घायल छात्र को दो लाख रुपए के सहायता राशि देने की मांग भी की है। हॉस्टल वार्डन नम्रता शर्मा को पद से हटाने की मांग भी छात्र नेता ने की।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट