Petrol and Diesel Price : फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, MP में पेट्रोल ₹120 के पार!

Lalita Ahirwar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बढ़ती महंगाई हर तरफ से आम आदमी की कमर तोड़ रही है, तो वहीं दिन ब दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol-diesel rates) में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेल कंपनियों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में आज यानि गुरुवार (28 अक्टूबर) को 35-35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। दिन प्रतिदिन बढ़ते दामों से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं।

ये भी पढ़ें- नगरीय निकायों में नई व्यवस्था, कलेक्टरों को मिले निर्देश, जल्द निपटाएं प्रकरण

पेट्रोल-डीजल में 0.35 पैसे की बढ़त के बाद नए रेट जारी हो गए हैं। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, तो वहीं मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल अब 105.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां पहले से ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये के उपर है लेकिन आज 0.35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमत ने आसमान छू लिये हैं। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है जिसकी कीमत 120 रुपये प्रति लीटर के पार और डीजल का भाव 110 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 117.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.40 रूपये प्रति लीटर की दर्ज से बिक रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले में पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है।

यहां जानें देश के प्रमुख राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहरपेट्रोल (₹ प्रति लीटर)डीजल (₹ प्रति लीटर)
नई दिल्ली108.2997.02
मुंबई114.14105.12
कोलकाता108.78100.14
चेन्नई105.13101.25

 

यहां जानें MP के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहरपेट्रोल (₹ प्रति लीटर)डीजल (₹ प्रति लीटर)
भोपाल117.01106.40
इंदौर117.44106.83
ग्वालियर116.88106.29
जबलपुर116.96106.39

 


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News