Place to visit near indore : बेहद खूबसूरत है लोटस वैली, प्रकृति का लुफ्त उठाने दूर-दूर से आते हैं लोग

Published on -
place to visit near indore, gulawat louts valley

Place to visit near indore : न्यू ईयर पर इस साल काफी ज्यादा लोग इंदौर घूमने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में इंदौर के आसपास ऐसे कई सारे पर्यटन स्थल है जो बेहद खूबसूरत है और यहां लोगों की काफी ज्यादा भीड़ अक्सर देखने को मिलती है। दूर-दूर से लोग इन पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए आते हैं। खास बात यह है कि जनवरी के महीने में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने वाला है। ऐसे में देश और विदेश से हजारों मेहमान इंदौर आने वाले हैं। ये पर्यटन स्थल घूमने के लिए जा सकते हैं। आज हम आपको इंदौर के लोटस वैली गुलावट के बारे में बताने जा रहे हैं –

लोटस वैली गुलावट –

gulawat lotus valley

गुलावट को लोटस वैली इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां कमल की खेती होती है। दूर दूर से लोग इसे देखने के लिए और प्रकृति का मजा उठाने के लिए आते हैं। सबसे ज्यादा लोग यहां पर फोटोशूट करवाने के लिए आते हैं। साल भर गुलावट में काफी ज्यादा पर्यटकों की भीड़ रहती है। रोजाना यहां 5 से 6 प्री वेडिंग फोटोशूट हो जाते हैं। खास बात ये है कि गुलावट में जीप, साइकल, फोटोशूट के लिए अच्छी लोकेशन और हरियाली मिल जाती है। इसके अलावा एक ब्रिज भी बना हुआ है जहां से लोटस वैली का नजारा काफी खूबसूरत देखने को मिलता है।

आपको बता दें, गुलावट लोटस वैली इंदौर से 25 किलोमीटर की दूरी पर गुलावट गांव में बसा हुआ है। यहां कमल की खेती की जाती है। तालाब के किनारों पर बांस के बड़े-बड़े पेड़ देखने को मिलते हैं। गांव का यह प्राकृतिक दृश्य बेहद खूबसूरत है। इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। यहां साल भर लोगों की भीड़ रहती है। ठंड के दिनों में सबसे ज्यादा लोग लोटस गुलावट दिल्ली में घूमने के लिए और इंजॉय करने के लिए आते हैं। अगर आप फोटोशूट के शौकीन हैं तो आप गुलावट लोटस वैली में फोटोशूट करवा सकते हैं। इसके लिए गुलावट लोटस वैली में ग्रामीणों द्वारा झूले, मचान, कुर्सी टेबल पर बैठने के लिए सजावट, साइकल और तरह-तरह की चीजें लगा रखी है।

यह है गुलावट गांव की लोटस वैली की खासियत –

  • गुलावट लोटस वैली में आपको कई प्रजातियों के पक्षी देखने को मिल जाते हैं।
  • वर्ड वाचिंग के अगर आप शौकीन है तो यहां आपके लिए सबसे खूबसूरत जगह हो सकती है।
  • तालाब में नौका विहार भी चालू किया जा चुका है, ऐसे में कमल के फूलों के बीज से 9 लोगों को बैठा कर ले जाती है।
  • पर्यटकों को यहां खाने के लिए भी कई तरह की चीजें मिल जाती है।
  • ग्रामीणों द्वारा यहां खाने के स्टाल लगाए गए हैं। उनके हाथों का बना खाना खाने के लिए भी दूर दूर से लोग आते हैं।
  • यह पर्यटक स्थल सबसे सस्ता और खूबसूरत है यहां कम कीमत में कमल के फूल मिल जाते हैं।
  • गुलावट जाने के लिए बीच रास्ते में पित्र पर्वत, गोमटगिरी और बिजासन टेकरी भी घूमने के लिए मिलती है। यहां पर भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News