Indore News : चिकित्सा के क्षेत्र में इंदौर को एक नई सौगात मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर में अब खिलाड़ियों की चोटों के इलाज के लिए आसानी से मदद मिल सकेगी। दरअसल, इंदौर में आज से एक नए बुटी एडवांस स्पोर्टस इंजुरी रिहैबिलिटेशन सेंटर की शुरुआत हुई है। इस सेंटर के लिए अहमदाबाद की एक प्रोफेसर ने 30 लाख रुपए का सहयोग दिया है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के तहत संचालित एमजीएम अलाइड हेल्थ साइंसेस इंस्टीट्यूट (माहिसी) में ये सेंटर संचालित किया जाएगा। इस सेंटर के शुरू होने से देश-प्रदेश के विभिन्न खिलाड़ियों को खेल के दौरान लगने वाली चोटों के इलाज एवं पुनर्वास में लाभ मिलेगा। प्रोफेसर विमला बूटी के आर्थिक सहयोग से शुरू हुए स्पोर्टस इंजुरी रिहैबिलिटेशन का शुभारंभ प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और पद्मभूषण प्रो. निर्मल कुमार गांगुली ने किया।
इस सेंटर को अहमदाबाद की प्रो. विमला बुटी द्वारा दिए गए 30 लाख रूपए से सहयोग से निर्मित किया गया है। इस सेंटर में चोटों की रोकथाम और विभिन्न खेल से संबंधित चोटों का इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर एमएएचएस आई के संस्थापक निदेशक डॉ. डीके तनेजा और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.संजय दीक्षित भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने सेंटर की गतिविधियों की जानकारी भी ली।
इंदौर से मंगल राजपुत की रिपोर्ट