Indore Railway Station : इंदौर का रेलवे स्टेशन भव्य रूप से बनाकर तैयार किया जाने वाला है। जल्द ही इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के आगामी दौरे के दौरान रख सकते हैं। दिल्ली से सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के बाद पश्चिम रेलवे मुंबई मुख्यालय और रतलाम रेल मंडल के अफसर हरकत में आ गए हैं।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल के दिन रीवा दौरे पर आ सकते हैं। ऐसे में वह इंदौर रेलवे स्टेशन की रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला अपने हाथों से वर्चुअली रख सकते हैं। दरअसल, अभी तो रीवा दौरे का अधिकृत कार्यक्रम आना बाकि है लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद तैयारियों की समीक्षा की है। इतना ही नहीं रेलवे मुख्यालय को भी तैयारी रखने को कहा गया है।
अभी तक नहीं मिले Indore Railway Station के लिए टेंडर
जानकारी के मुताबिक, अभी तक इंदौर रेलवे स्टेशन के प्रोजेक्ट के लिए टेंडर नहीं हुए है। लेकिन उसके बावजूद भी प्रोजेक्ट की आधारशिला रख कर दी जाएगी। इसको लेकर अधिकारीयों का भी कहना है कि इसमें कोई हर्ज नहीं है। बता दे, 900 करोड़ रुपए की लागत में रेलवे स्टेशन को बना कर तैयार किया जाने वाला है।
इसके लिए मार्च से टेंडर बुलाए जाने थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब 15 अप्रैल आ चुकी हैं ऐसे में अब ये जिम्मा किस कंपनी को सौंपा जाएगा इसका कोई अंदाजा नहीं है। हालांकि जो रेलवे स्टेशन बना कर तैयार किया जाएगा उसमें तमाम तरह की सुख सुविधाएं मौजद रहेगी। इतना ही नहीं यात्रियों का सफर ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित होगा। साथ ही वह यहां आराम से रुख भी सकेंगे।