PM Modi Bhopal Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बोले- यह आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक

PM Modi Bhopal Visit Live

PM Modi Bhopal Visit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश पहुंचे जहां उन्होंने भोपाल रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मांगू भाई पटेल मौजूद रहे। ये ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलाई जाने वाली है। ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी शनिवार के दिन इसका अवकाश रहेगा।

 

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया और सबसे पहले उन्होंने इंदौर मंदिर हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा- इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच

  • पीएम मोदी बोले”कुछ लोगों ने देश के भीतर और बाहर मोदी की छवि धूमिल करने की सुपारी ले रखी है”
  • हमारे देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो साल 2014 के बाद से यह सोच कर बैठे हुए हैं कि हम मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे और इसके लिए उन्होंने भांति भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है और खुद भी मोर्चा संभाले हुए हैं।

 

  • उनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश के भीतर हैं और कुछ लोग देश के बाहर बैठकर भी अपना काम कर रहे हैं। यह लोग किसी तरह से मोदी की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आज हर आदिवासी और आम जनता मोदी का सुरक्षा कवच बनी हुई है इसलिए यह लोग बौखला गए हैं और नए नए पैंतरे चल रहे हैं।
  • 2014 में उन्होंने मेरी छवि धूमिल करने का संकल्प लिया और अब यह संकल्प लिया है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इनकी साजिश के बीच हमें आपको और सारे देशवासियों को राष्ट्र निर्माण पर ध्यान देना है।
  • वंदे भारत ट्रेन इसी संकल्प का हिस्सा है और एक बार फिर से मध्यप्रदेश और भोपाल की जनता को आधुनिक ट्रेन की सुविधा मिलने के लिए बहुत-बहुत बधाई।

PM Modi का संबोधन

  • अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में ऐसा बहुत कम हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर कोई प्रधानमंत्री दो बार पहुंचा होगा। आधुनिक भारत में नई व्यवस्था में बनती हुई देखी जा रही है परंपराएं भी नई बन रही है और आज का कार्यक्रम इसका उत्तम उदाहरण है।
  • मोदी ने कहा कि मैंने यात्री के रूप में स्कूल जा रहे बच्चों के साथ बातचीत की है उनके अंदर ट्रेन को लेकर काफी उमंग और उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन उमंग का प्रतीक है। मुझे बताया गया कि 1 अप्रैल को कार्यक्रम है, यह सुनकर मैंने कहा था कि क्यों रख लिया है कांग्रेस के लोग कहेंगे कि 1 अप्रैल को अप्रैल फूल बना रहे हैं।
  • इस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा वो तुष्टीकरण में जुटे थे, हम जनता के संतुष्टिकरण में।

 

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानता रहा। लेकिन गरीब मध्यम वर्गीय परिवार को उन्होंने अपने हाल पर छोड़ दिया था। आशाओं और अपेक्षाओं को पूछने वाला और पूरा करने वाला कोई नहीं था। आजादी के बाद भारत को बहुत बड़ा रेल नेटवर्क तैयार मिला था। तब कि सरकार अगर चाहती तो रेलवे का आधुनिक बना सकती थी लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए रेलवे के विकास की बलि चढ़ा दी गई।
  • आजादी के इतने दशक के बाद भी नॉर्थ ईस्ट के राज्य रेलवे से नहीं जुड़ सके थे। 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया तो मैंने तय किया कि अब ऐसा नहीं होगा और रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा। सालों में हमने निरंतर प्रयास किया है कि भारतीय रेल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रेल नेटवर्क बन सके बाकी 2014 से पहले कैसी खबरें आती थी यह तो आप लोग जानते हैं।

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News