MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

इटली की PM के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मीम्स वायरल, इंदौर साइबर सेल में दर्ज हुई शिकायत

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
इटली की PM के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मीम्स वायरल, इंदौर साइबर सेल में दर्ज हुई शिकायत

PM Modi : नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर के दिन G20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन में पीएम मोदी ने अगली G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता ब्राजील को सौंपी। खास बात ये है कि सम्मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति सहित दुनियाभर के नेता शामिल हुए। इसी बीच इस सम्मेलन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इतना ही नहीं पीएम मोदी को लेकर कुछ मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वह इटली की प्रधानमंत्री के साथ नजर आ रहे हैं।

दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आई थी। ऐसे में पीएम मोदी के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। इसी पर कुछ मीम्स सोशल मीडिया पर बनाए जाने लगे। वह दोनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की तस्वीरें और मीम्स वायरल होने लगी वैसे ही इस मामले में एक्शन लिया गया।

ये है पूरा मामला

दरअसल, एक वीडियो में पीएम मोदी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे है और जॉर्जिया मेलोनी भी पीएम मोदी से बात करती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही वह पीएम की तारीफ भी करते हुए नजर आई।

वीडियो में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ये कहती हुई नजर आ रही है कि हमारी सरकार हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाएगी। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हम एक साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और मुझे यकीन नहीं है कि मैं अप्रूवल रेटिंग के मामले में मोदी जी की बराबरी कर पाऊंगी। मुझे लगता है कि वह दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले व्यक्ति हैं।

यही वीडियो सामने आने के बाद मीम्स बनाए जाने लगे। जिसको लेकर इंदौर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के पुलिस थाने में एक शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है। ऐसे में इस मामले में अब पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच करने में जुटी हुई है। जांच में कुछ भी सबूत पाए गए तो फिर इस मामले को लेकर मीम्स बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।