70 शहरों के श्रमिकों को मिलेगा PM Vishwakarma Yojana का लाभ, रोज मिलेंगे 500 रुपए, यहां जानें पूरी डिटेल

Published on -
PM Vishwakarma Scheme

PM Vishwakarma Yojana 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती के खास अवसर पर 70 शहरों में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत श्रमिकों को रोजाना 500 रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं उन्हें 1 लाख रुपए तक का लोन भी इस योजना के तहत दिया जा सकेगा। अगर एक साल के अंदर लिया गया लोन चूका दिया गया तो अगली बार बढ़ती हुई राशि के साथ लोन फिर से दिया जा सकेगा।

इस दिन होगा योजना का शुभारंभ 

यह योजना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के साथ अन्य शहरों में लागू की जाने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस योजना का शुभारंभ उनके जन्मदिन के खास अवसर पर यानी 17 सितंबर के दिन करने वाले हैं। आपको बता दे, इस योजना को शुरू करने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा केंद्र बजट 2023-24 में की गई थी।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के चलते अपने हाथों और औजारों से कम करने वाले शिल्पकारों को कौशल अभ्यास के लिए बढ़ावा देने और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। योजना का लाभ देश के स्किल लेबर यानी कारपेंटर, बढ़ई, सुतार, मूर्तिकार शिल्पकार, मिस्त्री सहित अन्य सैकडों कारीगर ले सकते हैं।

खास बात ये है कि उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वह अपनी कला का प्रदर्शन राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय बाजारों तक कर सके। बता दे, 30 लाख परिवारों के किसी एक व्यक्ति को इस योजना में जोड़ा जाएगा। ऐसे में उन्हें पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी भी दी जाएगी।

ये लोग ले सकेंगे PM Vishwakarma Yojana का लाभ

  • बढ़ई
  • नाव निर्माता
  • अस्त्रकार
  • लोहार
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • ताला बनाने वाला
  • सुनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला
  • पत्थर तोड़ने वाला
  • मोची
  • राजमिस्त्री
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला/कॅयर बुनकर
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता
  • बार्बर
  • गारलैंड मेकर
  • धोबी
  • टेलर
  • फिशिंग नेट निर्माता को शामिल करेगी

About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News