भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों भोपाल (Bhopal) के लाल परेड मैदान में अग्निवीर (Agniveer) सैनिक भर्ती रैली चल रही है। ऐसे में आज अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। जिसको अब सेना की टीम ने पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। अब उस युवक से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली की प्रक्रिया दो दिन पहले से शुरू हुई है। ऐसे में रोजाना 5 हजार युवा भोपाल आ रहे हैं। सभी की परीक्षा के साथ मेडिकल जांच की जा रही है। वहीं दौड़ भी लगवाई जा रही है।
Agniveer Recruitment : एमकाम और IIT के छात्र भी अग्निवीर भर्ती की दौड़ में हुए शामिल, दो घायल
ऐसे में जो काबिल है उसका ही सिलेक्शन इसके लिए किया जा रहा है। जो इसमें सेलेक्ट होगा वो लिखित परीक्षा के लिए आगे जा पाएगा। ऐसे में ये खबर सामने आई कि आज भोपाल के लाल परेड मैदान में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। दरअसल, ये युवक भर्ती में चल रही प्रक्रिया पर नजर रख रहा था साथ ही ताकझांक कर रहा था इतना ही नहीं उसने मोबाइल में वीडियो भी बना ली थी।
जिसके बाद टीम ने देख लिया और उससे पूछताछ की फिर पुलिस को सौंप दिया। ये युवक बैरागढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है। इस मामले को लेकर एसीपी जहांगीराबाद संभाग अभिनव विश्वकर्मा द्वारा बताया गया है कि भर्ती रैली के दौरान लाल परेड मैदान में मौजूद युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए टीम के अधिकारीयों द्वारा उसको पकड़ लिया गया और जहांगीराबाद थाना पुलिस को सौंप दिया। इतना ही नहीं कहा गया कि वह युवक वीडियो बना रहा था। ऐसे में मोबाइल फ़ोन की भी जांच अब की जा रही है। सेना की खुफिया विंग को भी युवक की सुचना दे दी गई है।