MP News : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुरा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया है। दरअसल जहां एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं वहीं उनकी सुरक्षा का भी जिम्मा उठाने की बात कह रहे हैं। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा करने वाले रक्षक ही भक्षक बनते जा रहे हैं।
अभी हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि बड़वानी जिले के राजपुर थाना में एसआई पर नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर थाने में केस भी दर्ज करवाया जा चुका हैं। ये केस छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। दरअसल, एक नाबालिग जब अपने खेत से घर लौट रही थी तब ही बाइक से आ रहे पुलिस कर्मी ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
MP News : ये है मामल
ऐसे में वह जोर से चिल्लाई और सबको इक्कठा कर लिया लेकिन तब तक पुलिसकर्मी डर के मारे फरार हो गया। लेकिन परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा वह तुरंत नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ऐसे में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह खेत से घर लौट रही थी तभी बाइक सवार पुलिसकर्मी ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
जब वह घबरा गई तो उसने शोर मचा कर सबको बुला लिया। लेकिन तब तक पुलिसकर्मी भाग गया। लेकिन नाबालिक ने पुलिसकर्मी की बाइक का नंबर नोट कर लिया। ऐसे में उसने यह जानकारी थाने में दी पुलिसकर्मी की बाइक का नंबर 1440 है। हालांकि पहले जब परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई तब पुलिसकर्मी का नाम नहीं पता था। सिर्फ गाड़ी नंबर ही पता था।
लेकिन जांच करने के बाद जब नाम सामने आया तो परिजनों ने आपत्ति जताई और नाम के साथ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद मंगलवार शाम पुलिस ने मामला दर्ज किया अभी यह मामला 354 सहित पोस्को एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जब बयान दर्ज किया जाएगा उसके बाद कई अन्य धाराएं भी लगाई जा सकती है। अभी पुलिसकर्मी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।