महिलाओं के सामने टेम्पो में खोल लिया अश्लील वीडियो, मनचले की चप्पलों से पिटाई

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर एक युवक की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। दरअसल चप्पल से पिटाई कर रही महिला उस युवक को उसकी हरकत की सजा दे रही थी। मनचला युवक महिलाओं के सामने ना सिर्फ अश्लील वीडियो (Porn Video) देख रहा था बल्कि उसने एक महिला के साथ छेड़छाड़ भी की।

जानकारी के अनुसार टेम्पो में सफर कर रही दो महिलाओं के पास में आकर एक युवक बैठ गया, उसने हाथ में मोबाइल लिया और वीडियो देखने लगा। कुछ देर बाद मनचले युवक ने अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो (Porn Video) खोल लिया और उसे देखने लगा। शातिर दिमाग मनचला युवक मोबाइल की स्क्रीन महिलाओं की तरफ कर अश्लील वीडियो (Porn Video) देख रहा था। इससे महिलाएं असहज महसस कर रहीं थी। अश्लील वीडियो देख रहा युवक इतने पर ही नहीं रुका उसने छेड़छाड़ के इरादे से अपना एक हाथ एक महिला के हाथ पर रख दिया।  जिससे महिलाएं बौखला गई और उन्हें ये सहन नहीं हुआ ।

ये भी पढ़ें – महिला चिकित्सक ने पति को दी अनूठी श्रद्धांजलि, जेपी अस्पताल में लगवाया सोलर प्लांट

ये पूरा घटनाक्रम पड़ाव चौराहे से फूलबाग चौराहे तक चला , फूलबाग चैराहे पर टेम्पो के पहुँचते ही दोनों महिलाओं ने मनचले युवक को बाल पकड़कर बाहर खींचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी। चौराहे पर युवक की पिटाई से भीड़ इकट्ठी हो गई चौराहे पर मौजूद पुलिस माजरा समझने पहुंची और युवक को एक तरफ बैठा लिया। लेकिन जिस महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ की थी उसका गुस्सा सातवे आसमान पर था उसने मनचले की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी , मनचला हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता रहा।  पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई लेकिन महिलाओं ने शिकायत करने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें – Shivraj Cabinet : कैबिनेट की बैठक आज, सरकार लेने जा रही ये बड़ा फैसला


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News