बकाया राशि वसूलने बिजली कंपनी अब बंदूक के सहारे! दरवाजे पर सुरक्षा सैनिक तैनात

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। बिजली कंपनी ने मुरैना में बिल की बकाया राशि वसूलने के लिए नायब तरीका निकाला है।  कंपनी ने जिले के उपभोक्ताओं पर इमोशनल अत्याचार करते हुए वसूली के बीच में आन बान शान मानी जाने वाली बंदूक का सहारा लिया है।  चौंकिए नहीं बंदूक का सहारा उपभोक्ता को डराने धमकाने के लिए नहीं बल्कि उपभोक्ता से बकाया राशि निकलवाने के लिए लिया है।  यानि बिजली कंपनी ने प्रशासन को बंदूक का लायसेंस वाले बकायादारों की सूची सौंपी है और निवेदन किया है कि लायसेंस का नवीनीकरण तभी किया जाये जब बिजली का बकाया बिल जमा हो गया हो

मध्यप्रदेश में बिजली बिल की बकाया राशि वसूली में मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का मुरैना जिला बहुत पिछड़ा है. बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पीके शर्मा के मुताबिक जिले में 2 लाख 65 हजार उपभोक्ता हैं जिनके यहाँ विद्युत कनेक्शन हैं। वर्तमान स्थिति में जिले में उपभोक्ताओं पर 1015 करोड़ रुपये की राशि बकाया है। जो लगातार प्रयासों के बाद भी जमा नहीं हो पा रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....