Mon, Dec 29, 2025

लोकसभा चुनाव की तैयारी: इंदौर में नए मतदाताओं की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
लोकसभा चुनाव की तैयारी: इंदौर में नए मतदाताओं की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी

Upcoming Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन करने के अभियान के अंतर्गत, इंदौर जिले में कुल 84,565 आवेदन दर्ज हुए हैं, जिनमें से 34,890 नए मतदाता शामिल हैं। इनमें से 20,000 ने नाम हटवाने के लिए और 29,674 ने नाम या पता संशोधन के लिए आवेदन किया है।

इस प्रकार, नए मतदाताओं की संख्या में एक बड़ी बढ़ोतरी का सामना किया जा रहा है। निर्वाचन शाखा ने नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा किया है। अब, इन आवेदनों को एंट्री के साथ जल्दी ही अंतिम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

जिला निर्वाचन शाखा के मुताबिक, नई सूची के हिसाब से ही मतदान केंद्रों का चयन किया जाएगा, जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का भी ध्यान रखा जाएगा। वहीं इसके बाद, फरवरी में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है।

जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान इन मतदाताओं का अभ्यंतरण हुआ था, जिससे कुल मतदाताओं की संख्या 27 लाख, 60 हजार, 851 हो गई थी। इसमें 13 लाख, 95 हजार, 424 पुरुष और 13 लाख, 65 हजार, 322 महिला तथा 105 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे। जिले में कुल 2486 मतदान केंद्र हैं, जो चुनाव की तैयारियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इस तरह, नए मतदाताओं की बढ़ती संख्या और सूची में संशोधन के प्रक्रिया के बारे में जानकारी से साबित होता है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिले में उत्साह और बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।