अभिभावकों की अनुमति के बगैर ऑफलाइन परीक्षा ले रहे निजी स्कूल, फीस का भी नहीं है हिसाब

school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण (corona) के चलते सभी शैक्षणिक संस्थानों (educational institutions) में पढ़ाई और अन्य गतिविधियां ऑनलाइन माध्यम (online medium) से ही चालू हैं। कई जगह संक्रमण कम होने के चलते स्कूल (schools), कॉलेज आदि खोल दिये गए है। बशर्ते अभिभावक (guardians) अपने बच्चों को स्कूल या कॉलेज भेजना चाहते हों। परंतु भोपाल (bhopal) में कई ऐसे निजी स्कूल हैं जो अभिभावकों की मंजूरी के बगैर ही ऑफलाइन परीक्षा (offline exams) करवा रहे हैं और विद्यार्थियों का आना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में परेशान अभिभावकों ने इन निजी स्कूलों (private schools) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें… MP Budget News: आवेदन को अब लटका नहीं सकेंगे अधिकारी, अपने आप जारी हो जाएगा सर्टिफिकेट


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News