खिलाड़ियों को पंचायत मंत्री की सलाह- हार से ना घबराएं, ‘मैं खुद पहला चुनाव हारा फिर बना मंत्री’

Lalita Ahirwar
Published on -

गुना, संदीप दीक्षित। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया (Mahendra Singh Sisodiya) ने गुरुवार को संजय स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल खेल मैदान में 71वीं संभाग स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पर्धा के उद्घाटन समारोह में खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन देते हुए पंचायत मंत्री ने अपने छात्र जीवन को बार-बार याद किया और खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। उन्होंने असफलता से सबक लेने का उदाहरण देते हुए बताया कि वह स्वयं पहला चुनाव हार गए थे, लेकिन लगन के साथ संघर्ष और कोशिश करते रहे। जिससे उन्हें सफलता मिली और शिवराज सिंह सरकार में केबिनेट मंत्री बने हैं।

ये भी देखें- महिला प्राचार्य ने ​​​​​नेत्रहीन टीचर से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

गुना जिले में स्थित संजय स्टेडियम मैदान पर गुरुवार को शुरु हुए इस टूर्नामेंट में ग्वालियर संभाग की तमाम टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की तैयारियां जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन लम्बे समय से कर रहा था। वहीं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि- वह पीजी कॉलेज में पढऩे के दौरान यहां से गुजरते थे और बास्केटबॉल देखते थे। लेकिन उन्हें बास्केटबॉल से ज्यादा रुचि फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट और एथलेटिक्स में रही। हालांकि उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि खेल भावना का अर्थ यही होता है कि आप सभी खेलों से प्रेम करें और उनमें अपनी रुचि बनाए रखें। मैदान पर हुए शुभारंभ समारोह के दौरान उन्होंने बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल लुम्बा को बधाई दी देते हुए सराहना की। पंचायत मंत्री ने अपेक्षा जताई कि आने वाले समय में गुना राष्ट्रीय स्पर्धा की मेजबानी करेगा।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News