MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

Train accident: बेरछा के पास मालवा एक्सप्रेस का कपलिंग टूटा, चलते-चलते दो हिस्सों में डिवाइड हुई ट्रैन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Written by:Rishabh Namdev
Train accident: बेरछा के पास मालवा एक्सप्रेस का कपलिंग टूटा, चलते-चलते दो हिस्सों में डिवाइड हुई ट्रैन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Train accident: शनिवार को शाजापुर के बेरछा के पास में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार डॉ. आंबेडकर नगर से वैष्णोदेवी जा रही मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन क्रमांक 12919) का कपलिंग तेज झटके से टूट गया, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इससे यात्रियों को करीब 3 घंटे तक परेशानी उठानी पड़ी। गौरतलब है की एक बार कपलिंग जोड़ने के बाद 10 किमी ही ट्रैन चली थी और फिर यह दोबारा टूट गया। वहीं इस बार भी एक बढ़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि इससे यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो गया। और कई यात्री इससे परेशान दिखाई दिए।

कपलिंग टूटने से ट्रेन की रफ्तार कम हो गई:

घटना के समय कपलिंग टूटने से ट्रेन की रफ्तार करीब 60 से 70 किमी प्रति घंटे हो गई थी। जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर के करीब 2.45 बजे की बताई जा रही है। सूचना के मुताबिक बेरछा के पास पीर उमरोद स्टेशन के आउटर के पास जनरल कोच और एस-6 कोच के बीच का कपलिंग टूटा, जिससे यात्रियों में हलचल मच गई और ट्रेन में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। दरअसल कपलिंग जब टूटा तो एक तेज आवाज आई जिससे सभी यात्री घबरा गए। कपलिंग के टूट जाने से ट्रैन 2 हिस्सों में बंट गई और आगे 2 डब्बो को लिए ट्रैन आगे बढ़ गई जबकि बाकी ट्रैन पीछे रह गई।

रेलवे की कार्रवाई के बाद ट्रेन को रवाना किया

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे कर्मियों ने सुधार कार्य शुरू किया, जिसमें करीब 45 मिनट का समय लगा। इसके बाद ट्रेन यहां से रवाना हुई, लेकिन करीब 10 किमी चलने के बाद फिर से उसी कोच का कपलिंग टूट गया। यह इंजन आगे बढ़ने के बाद हुआ, जिसे बदलकर टेक्निकल स्टाॅफ ने सुधारा। हालांकि इससे रेलवे पर कई सवाल उठने लगे।

हालांकि रेलवे पीआरओ ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। इसे त्वरित तरीके से सुलझा गया है और यात्री अब सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा जारी कर रहे हैं।