रायसेन दुष्कर्म के आरोपी का पुलिस ने शुक्रवार सुबह शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। दरअसल भोपाल के गांधी नगर में आरोपी कुछ युवकों को दिखाई दिया था। युवकों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी को भोपाल से गोहरगंज ले जाया जा रहा था तो इस दौरान उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर किया। इसके बाद पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया।
वहीं इस मामले को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा का भी बड़ा बयान आया। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि आरोपी जमीन में छुपा हो या आसमान में उसे किसी भी हाल में ढूंढ लिया जाएगा। जिस प्रकार का कृत्य उसने किया है, उसे फांसी मिलनी चाहिए।
भोपाल के युवकों ने दी सूचना
दरअसल आरोपी भोपाल के गांधी नगर इलाके में सामान्य लोगों की तरह घूम रहा था लेकिन स्थानीय युवकों को उसकी हरकतों पर शक हुआ। युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को तुरंत ही पहचान लिया और पकड़ लिया। भोपाल के युवकों ने कहा कि वह इस घड़ी में पुलिस के साथ हैं। जो हरकत इस दरिंदे ने की है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उसे ऐसी सजा मिलनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई ऐसी हैवानियत करने के बारे में न सोचे। इसके साथ ही युवकों का कहना है कि अगर पुलिस उन्हें कोई नाम देती है तो वे राशि में अपना पैसा जोड़कर पीड़िता के परिवार की मदद करेंगे।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिया बड़ा बयान
वहीं आरोपी के पकड़े जाने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ‘हमने पहले ही कहा था कि अपराधी जमीन में हो या आसमान में अगर वह जमीन में भी होगा तो हम जमीन खोदकर उसे बाहर निकालेंगे। जो हरकत अपराधी ने की है, उसके कारण पूरे समाज में आक्रोश है। संपूर्ण हिंदू समाज या संपूर्ण बेटियों की सुरक्षा करने वाला समाज ऐसे अपराधी को फांसी की सजा की मांग कर रहा है। ऐसे अपराधियों को सार्वजनिक रूप से कुचलने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में कोई ऐसे अपराध करने के बारे में न सोचे और उसके मन में भय व्याप्त हो। मैं माननीय न्यायालय से भी प्रार्थना करूंगा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ और अधिक सक्रियता बढ़ाएं और जल्द से जल्द इन्हें कठोर से कठोर सजा दें।’
कैसे किया शार्ट एनकाउंटर?
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हमारी टीम सूचना मिलने पर भोपाल के गांधी नगर पहुंची थी। आरोपी को पकड़कर सुबह स्पेशल टीम भोपाल से गोहरगंज जा रही थी। इसी दौरान भोजपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर के पास कीरत नगर के जंगल क्षेत्र में पुलिस वाहन का अचानक पंचर हो गया। जैसे ही वाहन रुका तो पुलिस जवान नीचे उतरकर टायर देखने लगे। लेकिन इसी बीच आरोपी सलमान ने अचानक सब-इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की। आरोपी ने सर्विस रिवॉल्वर छीनकर पुलिस पर फायरिंग की। बचाव में पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग की और उसे दाहिने पैर में गोली लग गई।
जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है। आरोपी को गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया और उसे तुरंत एंबुलेंस से रायसेन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल वह खतरे से बाहर है।





